कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) की राणादा की आईएमडीबी रीना (Pathan), बाहुबली 2 (Banhubali 2) बगल (Dangal) और जीएस 2 (K.G.F: Chapter 2) जैसी फिल्मों को भी धूल चटा दी है।
कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan ) और कृति सेनन (Kriti Sanon) स्टारर शहजादा (Shehzada ) बीते दिन बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई और पहले दिन कुछ खास कमाई नहीं कर पाई। फिल्म को दर्शकों और क्रिटिक्स से मिक्स रिस्पॉन्स मिला, हालांकि इस बीच फिल्म ने आईएमडीबी (IMDb) पर धमाका कर दिया है। शहजादा की आईएमडीबी रेटिंग ने पठान (Pathaan), बाहुबली 2 (Baahubali 2), दंगल (Dangal) और केजीएफ 2 (K.G.F: Chapter 2) जैसी फिल्मों को भी धूल चटा दी है।
क्या है शहजादा की IMDb रेटिंग
भले ही बॉक्स ऑफिस पर कार्तिक आर्यन और कृति सेनन की शहजादा ने बड़ी ओपनिंग न ली हो, लेकिन आईएमडीबी पर तो धमाका ही कर दिया है। शहजादा की आईएमडीबी रेटिंग 9 है, जो वाकई काफी बेहतरीन है। 10,060 वोट्स में से 66.7% आईएमडीबी यूजर्स ने फिल्म को 10 रेटिंग, 18.1% आईएमडीबी यूजर्स ने 9 रेटिंग, 8.3% आईएमडीबी यूजर्स ने 8 रेटिंग और 5.3% आईएमडीबी यूजर्स ने 1 रेटिंग दी है। ऐसे में फिल्म की एवरेज रेटिंग 9 हो गई है।
शहजादा ने कई बड़ी फिल्मों को दी मात कार्तिक आर्यन की फिल्म शहजादा ने पहले दिन की IMDb रेटिंग के हिसाब से कई बड़ी बड़ी फिल्मों को मात दे दी है। हालांकि अधिकतर बड़ी फिल्मों की IMDb रेटिंग शुरुआत में अच्छी होती हैं, जब तक वोट्स कम होते हैं, लेकिन जैसे जैसे वोट्स बढ़ते हैं, वैसे-वैसे एवरेज रेटिंग में भी फर्क पड़ता है और रेटिंग कम हो जाती है। किसी भी फिल्म की सही एवरेज IMDb रेटिंग फिल्म रिलीज के करीब 10-15 दिन बाद ही कही जा सकती है। वैसे एक नजर सिनेमा की बड़ी फिल्मों की आईएमडीबी रेटिंग पर.....
पठान: 6.6 IMDb रेटिंग
बाहुबली 2: 8.2 IMDb रेटिंग
दंगल: 8.3 IMDb रेटिंग
केजीएफ 2: 8.3 IMDb रेटिंग
शहजादा का कलेक्शन...
पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ने पहले दिन करीब 6-7 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। हालांकि ये सिर्फ अर्ली ट्रेंड हैं और आधिकारिक आंकड़े थोड़े बहुत कम-ज्यादा हो सकते हैं। बता दें कि कार्तिक की शहजादा के अलावा सिनेमाघरों में शाहरुख खान की पठान और हॉलीवुड फिल्म एंट मैन 3 भी लगी हुई है, जो अच्छा कलेक्शन कर रही हैं। याद दिला दें कि कार्तिक आर्यन की फिल्म भूल भुलैया 2 इससे पहले थिएटर्स में रिलीज हुई थी और 2022 में फिल्म ने पहले दिन 14.11 करोड़ की ओपनिंग की थी। वहीं • फिल्म का कुल वर्ल्डवाइड कलेक्शन 260 करोड़ रुपये रहा था।
0 Comments