Breaking News

Chat GPT क्या है? और ये काम कैसे करता है? Chat GPT By Open Al की पूरी जानकारी

Chat GPT in Hindi 2023: दुनिया में हमेशा कुछ न कुछ नई टेक्नोलॉजी आती रहती है, जिसके बारे में लोगों के खूब चर्चा होती है। उसी तरह इन दिनों लोगों के बीच यह चर्चा हो रही है कि Chat GPT क्या है? या यह काम कैसे करता है? इससे संबंधित लोगों के मन में बहुत सारे सवाल चल रहे होंगे, क्योंकि फिलहाल इसके बारे में अधिकतर लोगों को कोई जानकारी नहीं है।


चैट जीपीटी को हम चैटबॉट भी कह सकते हैं, क्योंकि जब हमें किसी सवाल का जवाब जानना होता है तब हम वहां पर चैट करते हैं फिर हमें उसकी तरफ से इसका जवाब मिल जाता है। बहुत सारे लोग इसे सर्च इंजन भी बता रहे हैं, लेकिन गूगल की तरह इनके पास रियल टाइम डेटा नहीं है। Chat GPT के पास साल 2022 के बाद का कोई भी डेटा नहीं है, इस वजह से जब इसे अपडेट किया जाएगा तब हम उसकी मदद से 2021 के बाद का कोई जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

चैट जीपीटी की सबसे अच्छी बात यह है कि जब हम वहां पर किसी सवाल का जवाब प्राप्त करने के लिए कुछ चैट करते हैं तो उसके बारे में हमें तुरंत जानकारी मिल जाती है। लेकिन गूगल पर सर्च करने के बाद हमारे सामने बहुत सारी वेबसाइट आ जाती है फिर हम उन वेबसाइटों को खोलकर देखते हैं कि उसमे से कौनसी जानकारी हमारे काम की है। इस वजह से अगर आप अपना समय बचाना चाहते हैं तो चैट जीपीटी बेहतर है।

Chat GPT Summary 2023


चैट जीपीटी का फुल फॉर्म क्या है?

चैट जीपीटी का पूरा नाम यानी फुल फॉर्म Chat Generative Pre-Trained Transformer है, जिसका काम हमारे सवालों का जवाब देना है। गूगल और चैट जीपीटी में बहुत अंतर है जैसे- हम गूगल पर किसी प्रश्न का उत्तर जानने के लिए कुछ सर्च करते हैं तो हमारे सामने बहुत सारी वेबसाइट आ जाती है, फिर हम किसी साईट को खोलकर जानकारी प्राप्त करते हैं। लेकिन इस मामले में चैट जीपीटी बिल्कुल अगल है, क्योंकि वो हमें सीधा उस प्रश्न का उत्तर दे देता है जिस तरह कोई हमसे WhatsApp पर चैट कर रहा हो। इस वजह से हमारा बहुत सारा समय बच जाता है। लेकिन जब हमें कोई लेटेस्ट जानकारी चाहिए होती है तब Chat GPT के पास उसका कोई उत्तर नहीं होता है।

चैट जीपीटी का इतिहास क्या है?

Chat GPT के इतिहास की बात करें तो इसकी शुरुआत अमेरिकन प्रोग्रामर Sam Altman ने वहाँ के बहुत बड़े बिजनेसमैन एलन मस्क के साथ मिलकर साल 2015 में की थी। लेकिन उस समय यह एक ऐसी कंपनी थी, जिससे कोई मुनाफा नहीं हो रहा था। इस वजह से एलन मस्क ने इस प्रोजेक्ट को बीच में ही छोड़ दिया। फिर इस प्रोजेक्ट में माइक्रोसॉफ्ट के ओनर बिल गेट्स की एंट्री हुई और इसमें उन्होंने बहुत सारा पैसा निवेश किया।

माइक्रोसॉफ्ट के मलिक बिल गेट्स की वजह से चैट जीपीटी का प्रोजेक्ट आगे बढ़ा और 30 नवम्बर 2022 को इसे लांच कर दिया गया। चैट जीपीटी के बारे में Sam Altman का कहना है कि बहुत कम समय में इसके 20 मिलियन यानी दो करोड़ से अधिक यूजर हो चुके हैं और अभी भी इसके यूजर की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है।

Chat GPT किस तरह काम करता है?

चैट जीपीटी को बनाते समय डेवलपर ने उन डाटा का इस्तेमाल किया है जो इंटरनेट पर उपलब्द्ध है। जब हम चैट जीपीटी की वेबसाइट पर जाकर कुछ सर्च करते हैं तो हमारे सवाल का जवाब चैट जीपीटी उसी डाटा से निकालकर देता है। उस दौरान वो किसी भी सवाल उत्तर देने से पहले उसे अपनी भाषा में बनाता है फिर उसकी सभी जानकारी हमारे सामने आ जाती है।

जब चैट जीपीटी किसी भी सवाल का जवाब देता है तब डिस्प्ले पर एक यह भी विकल्प आता है कि आप उसकी जानकारी से संतुष्ट है या नहीं। जब हम उसके इस प्रश्न का उत्तर दे देते हैं फिर Chat • GPT अपने डाटा को अपडेट करता है। मैं आपको यहां पर एक चीज क्लियर कर देना चाहता हूं इसके पास साल 2022 तक का डाटा है, इसके बाद की जानकारी ये आपको सही ढंग से नहीं दे पाएगा।

चैट जीपीटी का उद्देश्य क्या है?

अब एक सवाल उठता है कि Chat GPT का उद्देश्य क्या है? या इसे क्यों बनाया गया है? तो मैं आपको बता दूं कि चैट जीपीटी बनाने का सबसे बाद उद्देश्य इसकी मदद से लोगों के किसी भी सवाल का जवाब कुछ ही समय में प्रदान करना है। चैट जीपीटी आपके सवालों का उत्तर अपने डाटा में ढूंढता है फिर उसे अपनी भाषा में बदलने के बाद डिस्प्ले पर दिखाता है। तो अब आपको यह समझ में आ गया है कि चैट जीपीटी बनाने की उद्देश्य लोगों को उसके सवालों का जवाब कुछ ही समय में प्रदान करना है।

क्या Chat GPT गूगल को भी पछाड़ देगा?

इन दिनों चैट जीपीटी की तुलना गूगल से की जा रही है, क्योंकि लोगों को लग रहा है कि इस पर जो जानकारी दी जा रही है वो कुछ ही मिनटों में मिल जाता है। वहीं गूगल पर हमें कई वेबसाइटों को खोलना पड़ता है। इस वजह से वो गूगल को पीछे छोड़ देगा, लेकिन मैं आपको बता दूं कि Chat GPT के लिए गूगल को पीछे छोड़ना बहुत ही मुश्किल काम है, क्योंकि उनके पास बहुत कम डाटा मौजूद है।

गूगल दुनिया के बहुत सारे भाषाओं को समझता है, इस वजह से आपको वहां पर किसी भी भाषा में उत्तर मिल जाएगा। लेकिन चैट जीपीटी के साथ ऐसा नहीं है, क्योंकि वो कुछ ही लैंग्वेज में उत्तर देता है। Chat GPT सिर्फ उतना जानकारी दे सकता है जितना के लिए उसे ट्रेन किया गया है। अगर गूगल की बात करें वो इन्फोर्मेशन का भंडार है, इस वजह से उसे पीछे छोड़ना मुश्किल है।

चैट जीपीटी हमें सिर्फ टेक्स्ट में जानकारी देता है, इस वजह से जब हमें किसी इमेज या वीडियो की जरुरत पड़ती है तो नहीं देता है, क्योंकि ये सब उनके पास मौजूद नहीं है। वहीं गूगल के पास टेक्स्ट, वीडियो तथा इमेज भी मौजूद है, इस वजह से उसे पीछे छोड़ना आसान नहीं है। गूगल एक सर्च इंजन है, लेकिन चैट जीपीटी एक प्रकार चैट बोट है।

गूगल दुनिया की सबसे बड़ी सर्च इंजन है, इस वजह से उनके पास लेटेस्ट टेक्नोलॉजी है तथा वो हर प्रकार की ताजा जानकारी देता है। लेकिन Chat GPT के पास ऐसा नहीं है, इस वजह से वो ताजा जानकारी देने में सक्षम नहीं है। चैट जीपीटी के पास फिलहाल मार्च 2022 की जानकारी है, वहीं गूगल के पास आज तक की जानकारी मौजूद है। तो अब इससे साफ हो गया कि गूगल को पीछे छोड़ना आसान काम नहीं है।

Chat GPT की कुछ महत्वपूर्ण विशेषताएं :-

चैट जीपीटी की बहुत सारी विशेषताएं हैं, जिसके बारे में फिलहाल बहुत कम लोगों को जानकारी होगी। इसी वजह से हमने नीचे इसकी कुछ महत्वपूर्ण विशेषताओं के बारे में बताया है जो इस प्रकार है

  • चेट जीपीटी की सबसे बड़ी विशेषता यह है कि आपको इसके माध्यम से कोई भी जानकारी विस्तार से मिलेगी।
  • जब हमें किसी तरह का कंटेंट तैयार करना होता है तब हम इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। जो भी हम इससे कोई सवाल पूछते हैं तब हमें उसका जवाब कुछ मिनटों के अंदर मिल जाता है। चेट जीपीटी में गूगल की तरह बहुत सारी वेबसाइट नहीं आती है, क्योकि वो हमें सीधा उत्तर देता है।
  • चेट जीपीटी का इस्तेमाल करते समय यह लगता है कि सामने वाला हमसे कोई व्यक्ति या दोस्त चैट कर कर रहा है।। 
  • इसकी मदद से किसी भी विषय पर आर्टिकल लिखवा सकते हो और वो आपको कुछ ही मिनटों में तैयार करके दे देगा।
Chat GPT इस्तेमाल करने का सबसे बड़ा फायदा क्या है?

जिस तरह चैट जीपीटी के कई विशेषताएं हैं बिल्कुल उसी तरह इसके कई फायदे भी है, जिसके बारे में हर किसी को मालूम होना चाहिए। इसी वजह से हमने इसके बारे में नीचे बताया है तो चलिए अब हम Chat GPT इस्तेमाल करने के फायदों के बारे में जानते हैं :-

  • चैट जीपीटी का सबसे बड़ा फायदा यह है कि वो हमारे सवाल का सीधा जवाब देता है, इस वजह से हमारा बहुत समय बच जाता है।
  • गूगल हमारे सवाल का जवाब देने के लिए अलग-अलग वेबसाइट दिखाता है, उसके बाद हमें उत्तर जानने के लिए कई वेबसाइट खोलना पड़ता है। इस वजह से हमारा वहां पर अधिक समय बर्बाद होता है। लेकिन चैट जीपीटी में ऐसा नहीं है।

  • जब आप चैट जीपीटी से कोई सवाल पूछते हो तो उसके उत्तर आने के बाद आपके सामने एक विकल्प आता है कि आप उसके जवाब से संतुष्ट या नहीं।

  • जब चैट जीपीटी यह पूछता है कि आप उसके जवाब से संतुष्ट है या नहीं। फिर आप उसका उत्तर देते हैं, उसके बाद वो अपने डाटा में बेहतर परिणाम दिखाने के लिए अपडेट करता है। • Chat GPT की सबसे बड़ी बात यह है कि वो यूजर को किसी भी सवाल का जवाब देने के लिए एक भी रुपया नहीं लेता है। इसका मतलब वो हर किसी के प्रश्नों का जवाब मुफ्त में देता है।


  •  जब हम चैट जीपीटी पर कोई सवाल पूछते हैं, तो हमें ऐसा लगता है कि सामने वाला कोई व्यक्ति या दोस्त हमसे बात कर रहा है तथा वो हमारे सवालों का जवाब दे रहा हैं।
  • जब हम कभी अकेले में होते हैं और हमारा मन नहीं लग रहा होता है तो उस दौरान हम चैट जीपीटी से सवाल पूछ कर अकेलापन दूर कर सकते हैं। क्योंकि इससे ऐसा लगता है कि सामने से कोई व्यक्ति हमारे सवालों का उत्तर दे रहा है।

चैट जीपीटी के क्या-क्या नुकसान है ?

दुनिया के लगभग सभी चीजों के कुछ फायदे तो उसके कुछ नुकसान भी है। इसी तरह चैट जीपीटी का भी है। आपने उपर चैट जीपीटी की विशेषताएं तथा इसके फायदों के बारे में बताया है, लेकिन अब हमने नीचे इसके कुछ नुकसान के बारे में बताया है:-

• Chat GPT फिलहाल अंग्रेजी तथा हिंदी के अलावा कुछ ही भाषाओं को समझता है, इस वजह से लोकल भाषा में आप अपने सवाल का जवाब नहीं जा सकते हैं। भविष्य जब इसमें अन्य भाषाओं को जोड़ा जाएगा, फिर आप उस लैंग्वेज में अपने सवालों का उत्तर जान सकते हैं।

• चैट जीपीटी के डाटा में जो जानकारी स्टोर की गई है वो सिर्फ मार्च 2022 तक की है। इस वजह से उसके बाद की जानकारी आपको नहीं मिलेगी।

• वर्तमान में बहुत सारे ऐसे कई सवाल मौजूद है जिसका जवाब चैट जीपीटी के पास नहीं है। इस वजह से वहां पर आपको कई महत्वपूर्ण सवालों का जवाब नहीं मिलेगा ।

• Chat GPT फ़िलहाल पूरी तरह से फ्री है, क्योंकि अभी भी इस पर कम चल रहा। जब इसका काम पूरा हो जाएगा, फिर इसका इस्तेमाल करने के लिए पैसों का भुगतान करना होगा। लेकिन अभी यह जानकारी सामने नहीं आई है कि इस के लिए यूजर को कितना पैसा देना होगा।


अब आपके मन में एक सवाल अवश्य चल रहा होगा कि चैट जीपीटी का इस्तेमा कैसे करें? क्योंकि अभी तक अधिक लोगों ने इसका इस्तेमाल नहीं किया है, इस वजह से हर किसी को इसकी जानकारी होनी चाहिए। हमने नीचे इसके बारे में पूरी जानकारी दी है जो इस प्रकार है:-

  •  इस के लिए सबसे पहले आपको Chat.openai.com पर जाना होगा। 
  • फिर आप चैट जीपीटी की ऑफिसियल वेबसाइट पर चले जाएंगे।
  • वहां पर जाने के बाद आपको सबसे पहला अपना अकाउंट बनाना होगा।

  •  जब आपका अकाउंट बन जाएगा, उसके बाद आप लॉग इन कीजिए।
  • जब आप लॉग इन कर लेंगे उसके बाद आप अपना प्रश्न पूछ सकते हैं।

  • इस के लिए आपको नीचे चैट बॉक्स में अपना सवाल लिखना है। 
  • अपना प्रश्न लिखने के बाद आपको एंटर बटन दबा देना है।
  •  फिर आपके सामने आपके सवाल का जवाब आ जाएगा।

Post a Comment

0 Comments